डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 सितंबर को शहर में निकलने वाली रामडोल शोभायात्रा के संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विद्युत विभाग दोनों अधिशासी अभियंता एवं चेयरपर्सन सहित आला अधिकारियों ने कमेटी के पदाधिकारियों सहित शोभायात्रा मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को शीघ्र मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
22 अगस्त को प्रातः जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीओ सिटी विजय कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह, विद्युत विभाग के दोनों एक्सईएन, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन और अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पं कपिल शर्मा व अन्य पदाधिकारियों के साथ शोभायात्रा मार्ग मोहल्ला बटवाल से पनवाड़ी तक का पैदल निरीक्षण किया ।
मोहल्ला कोट से शुरू होगी शोभायात्रा
बता दें कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत नगर में भगवान श्री कृष्ण की भव्य रामडोल शोभायात्रा इस वर्ष 8 सितंबर को मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर से प्रारंभ होगी । जिसमें मोहल्ला कोट, कसाई खाना मोड़, शफात पोता, कटरा, बसावनगंज, बड़ा बाजार, बाजार जट्ट, तहसील, चौक, शाही चबूतरा, काला कुआं, बाजार रज्जाक, मोहल्ला पनवाड़ी आदि स्थानों पर टूटी पुलियाओं, सड़क की मरम्मत और बिजली के खंबे व तारों को बदलवाने सहित व्यवस्थाएं मुकम्मल कराए जाने हेतु आला अधिकारियों ने शोभायात्रा के समस्त मार्ग का गहनता से पैदल निरीक्षण किया । जिसमें जिलाधिकारी ने पुलिस, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग आदि को शोभायात्रा से पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल करने के लिये निर्देशित किया है ।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे
कमेटी की ओर से पंकज जिंदल, पीयूष शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, मनु शर्मा एड., सुभाष शर्मा, सचिन त्रिवेदी, विवेक शर्मा, देव गौतम, राज शर्मा, संजय गर्ग, रिशु दीक्षित, वासु दीक्षित, दीपक बंसल, प्रदीप शर्मा, अर्पण कौशल, मनोज माहेश्वरी, संजीव गोयल, अंश अग्रवाल, नमन जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।