डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने आह्वान किया कि मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम सभी को उत्सव में रूप मंे मनाना है।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानों संग बैठक
2 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्सव व भव्यता के साथ हो सके इस उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में विकासखंड अमरोहा और जोया के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित कर मेरा मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम की बारीकियों को समझाया गया।
अमृत सरोवर में एकत्र होगी मिट्टी
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक खेत से प्रत्येक व्यक्ति एक मुट्ठी मिट्टी लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर जिसमें शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिलापट लगाया जाएगा वँहा पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण लेंगे । खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रख कर विकास खण्ड को भेजा जाएगा ।
दो कलश लखनऊ व दिल्ली जाएंगे
उस मिट्टी को विकासखंड से जनपद फिर जनपद से दो कलश में मिट्टी लखनऊ व दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी। यह सभी कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक भव्यता के साथ होंगे। जनपद से मिट्टी के कलश को 23 अगस्त को लखनऊ और 28 को दिल्ली ले जाया जाएगा जिसे युवा व महिला मंगल लेकर जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा पंचप्रण के साथ अमृतसर सरोवर में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे और दीप का प्रज्ववलन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना वायु सेना थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्रण लेते हुए उनके नाम का शिलापट लगाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने पूरे कार्यक्रम को एक-एक करके उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को समझाया कि किस प्रकार से प्रत्येक अलग अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।
बैठक के अवसर ब्लाक प्रमुख अमरोहा गुरेन्द्र सिंह, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विकास खण्ड अमरोहा और जोया के ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।
डीएम राजेशः उत्सव के रूप में मनाएं मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम
