डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने पंचप्रण की शपथ दिलाई। छात्र छात्राओं ने तिरंगा लहराकर वीर सपूतों को नमन किया। कलेक्ट्रेट में आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत लिटिल स्कालर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई गई।
मिट्टी को नमन शहीदों का वंदन
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अब पूर्णता की ओर जा रहा है जिसमें पिछले वर्ष पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर देश के वीर सपूतों को याद किया गया है । इस वर्ष भी यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमे मिट्टी को नमन किया जा रहा है शहीदों का वंदन किया जा रहा है । राष्ट्र के प्रति इतना समर्पण भाव हो कि हम सब कुछ देश के प्रति कुर्बान कर सकते हैं राष्ट्र में बलिदान देने वाले प्राण न्योछावर करने वाले लोगों के प्रति समर्पण का भाव हो इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम जनपद में उत्सव व भव्यता के साथ प्रत्येक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं तथा कार्यालयों में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर ने भी मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के विषय में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया । मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, अपरजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, डीडीओ सरिता द्विवेदी, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डॉ.बृजेश कुमार, एलएसए प्रबंशक गिरीश बंसल, प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा, डॉ. जीपी सिंह, दिनेश चिकारा, डॉ. धर्म सिंह, भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।