डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालयों में बनने वाले बूथों की स्थिति और मतदाता सूची का अवलोकन किया ।
कुंदन शुगर मिल व नीलीखीड़ी में निरीक्षण
4 अगस्त को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कुंदन शुगर मिल के बूथ संख्या 142/145 का निरीक्षण किया । बूथ की बिल्डिंग सही है या नहीं पानी शौचालय खिड़की पंखा दरवाजे सही है या नहीं सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इसी प्रकार ग्राम नीली खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय के बूथ का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। बिल्डिंग की स्थित पानी शौचालय खिड़की दरवाजा पंखे सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा और तहसीलदार को जल्द से जल्द अव्यवस्थाओं को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
बीएलओ के बारे में मतदाताओं से पूछा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं से भी जानकारी की कि बीएलओ आ रहा है या नहीं । जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर मतदाता सूची सही करने का कार्य किया जाए कोई भी मतदाता जिनकी उम्र गलत है मृतक हैं या अन्य जो भी सुधार का कार्य मतदाता सूची का चल रहा है उसको प्राथमिकता के साथ करें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो यह सुनिश्चित करें । इस अवसर पर तहसीलदार सदर भूपेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।