डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने संविलियन विद्यालय कन्या रजबपुर में छात्र-छात्राओं से पहाड़े सुने और गणित के सवाल भी बोर्ड पर कराकर देखे। वह बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए। मिड डे मील भी गुणवत्ता पर खरा उतरा।
13 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों के समस्त बच्चों के लिए मध्यान्ह विशेष भोजन की व्यवस्था की गयी। जिलाधिकारी द्वारा संविलियन विद्यालय कन्या रजबपुर विकास खण्ड जोया में पहुंचकर विशेष भोजन में बनाये गये हलवा, पनीर व चावल को विद्यालय में छात्र- छात्राओं के साथ चखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका द्वारा भी छात्र-छात्राओं के साथ मिड डे मील में बनाया गए हलवा चखा। मिड डे मील की गुणवत्ता सही पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं से पहाडे़ सुने गये, बोर्ड पर जोड़ एवं घटाने के प्रश्नों को हल कराया गया जिसमें छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर सही पाया गया तथा जिलाधिकार द्वारा शिक्षण कार्य की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर सत्यवीर सिंह जिला समन्वयक निर्माण, मनोज कुमार जिला समन्वयक एमडीएम, विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।