डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने तहसील हसनपुर के संविलियन विद्यालय करनपुर माफी का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थित अध्यापकों का स्पष्टीरण तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने संविलियन विद्यालय करन पुर माफी का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने कक्षाओं में पहुंचकर कक्षा अध्यापक से पठन-पाठन की स्थिति और बच्चों और अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुपस्थित अध्यापकों के संबंध में ं प्रधानाध्यापक से जानकारी ली और उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर परखा और अनुपस्थिति अध्यापकों का स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को मात्राओं और अक्षर का ज्ञान कराया जाए जो कमजोर हैं उन्हें प्रथमिकता से ध्यान दिया जाए ।
जिलाधिकारी ने मिड डे मील के सम्बंध में जानकारी लेकर सभी बच्चों मीनू के अनुसार समय से मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।