डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अमरोहा दिव्यांशी सैनी ने स्वर्ण पदक और भूमिका चौधरी ने कांस्य पदक जीता।
13 से 16 अगस्त तक हुई प्रतियोगिता
अमरोहा बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव और कोच निर्भय विश्नोई ने बताया है मुरादाबाद मंडल की टीम से राज्य स्तर पर दिव्यांशी सैनी ने गोल्ड और भूमिका चौधरी ने कांस्य पदक जीता कर जिले का नाम रोशन किया। कोच निर्भय विश्नोई ने बताया अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी खिलाड़ी दिव्यांशी ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता और भूमिका चौथी ने पहली बार राज्य राज्य स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया जो प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता बुलंदशहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 अगस्त से 16 अगस्त हुई। कोच ने बताया कि हिल्टन कान्वेंट स्कूल की दिव्यांशी सैनी ने सब जूनियर वर्ग में 49 से 52 में किलोग्राम मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया और साथ में यूपी कैंप के लिए चयन हुआ सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की भूमिका चौधरी ने 52 से 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया।
दिव्यांशी का यूपी कैंप के लिए चयन
दिव्यांशी सैनी ने बताया कि मुझे दूसरी बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर बहुत खुशी हुई और साथ में मेरा यूपी कैंप के लिए चयन किया गया और भूमिका चौधरी ने बताया कि वह पहली बार स्टेट चौंपियनशिप में बॉक्सिंग खेल कर कांस्य पदक जीती और कोच के आशीर्वाद से कांस्य पदक जीत पाई।
अमरोहा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सादुल अग्रवाल ने दोनों खिलाड़ियांे को बधाई दी। एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी और स्वागत किया। मनीष सैनी, विनीता सैनी उषा शर्मा प्रेरक चौधरी, कृतिका सिंह , ठाकुर हिरत, यूविका सिंह आदि मौजूद रहे।