डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द के बच्चों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को तिलक लगाकर राखी बांधी। जिलाधिकारी ने बुके भेंटकर बच्चों को शुभाशीष देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
29 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय अमरोहा में विकास खंड अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द की विद्यालय की शिक्षिका मृणालिनी सिंह के नेतृत्व में छात्राओं इति, कनक आदि ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को तिलक लगाकर राखी बांधी और लड्डू खिलाया। डीएम ने बच्चों को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव अपर उप जिला अधिकारी अनिल कुमार व उपजिलाधिकारी न्यायिक हसनपर बृजपाल सिंह को भी राखी बांधी।
बीएसए मोनिका दिया उपहार
उधर इसी स्कूल के बच्चों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका को भी राखी बांधी। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उपहार दिया। इस मौके पर डीसी एमडीएम मनोज कुमार भी मौजूद थे।