डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं मिले और लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन से अधिक टीचर्स व शिक्षामित्रों के वेतन पर रोक लगा दी है।
7 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने कई स्कूलांे का निरीक्षण किया। उन्हें अमरोहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय काला डाबरा मंे शिक्षा मित्र राजेंद्री कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर में सहायक अध्यापक मोहम्मद फैसल, संविलयन विद्यालय पीलाकुंड में सहायक अध्यापक कविता, रेनू, ज्योति, परिचारक मिथलेश, संविलयन विद्यालय बासखेड़ी में सहायक अध्यापक रेनू यादव, शिक्षामित्र सविता देवी व गजाला अंजुम, प्राथमिक विद्यालय हफीजपुर में सहायक अध्यापक मोनिका त्यागी, विकास क्षेत्र धनौरा के प्राथमिक विद्यालय पीपली तगा-2 में शिक्षा मित्र देवेंद्र उपस्थित नहीं मिले।
बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षा मित्रों का वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिए हैं।
इससे पूर्व बीएसए मोनिका ने तीन अगस्त को विकास क्षेत्र जोया के प्राथमिक विद्यालय चौधरपुर का निरीक्षण किया। पंजीकरण 421 के सापेक्ष 204 छात्र मौजूद मिले। सहायक अध्यापक संतोष बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित थी। छात्र संख्या कम मिलने पर प्रधानाध्याप मिथलेश का स्पष्टीकरण व शिक्षिका संतोष का एक दिन का वेतन रोका गया।
बीएसए को उच्च प्राथमिक विद्यालय चौधरपुर के निरीक्षण में भी छात्र संख्या कम मिली। मीना मंच का संचालन भी नहीं किया गया। परिवार सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा नहीं। गणित व विज्ञान किट का नियमित प्रयोग नहीं। शिक्षक डायरी अपूर्ण पाई गई। एमडीएम के लिए रसोई में मसोल नहीं थे। बीएसए ने इस लापरवाही पर विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिए हैं।