डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने निरीक्षण के दौरान एक हेडमास्टर की अनुपस्थिति पर उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। कई टीचर्स को सुधार के लिए चेतावनी दी गई है।
12 अगस्त को बीएसए मोनिका ने जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुरा का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था सामान्य मिली। दिव्यांग शौचालय नहीं बना। चहक किट का शिक्षण में उपयोग नहीं किया जा रहा। छात्रों की कापियां भी चेक नहीं की जा रही हैं। हेडमास्टर को दिव्यांग शौचालय बनवाने और हेडमास्टर संग स्टाफ को शिक्षण में सुधार के लिए चेताया गया।
जोया ब्लाक के ही संविलियन विद्यालय अमरोहा देहात, प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर, प्राथमिक विद्यालय मेंहमदी की मढैया, प्राथमिक विद्यालय हमीदपुरा में कंपोजिट ग्रांट के तहत पंजिकाओं का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की कापियां भी नियमित रूप से चैक नहीं की जा रही हैं। संदर्शिकाओं व चहक किट का प्रयोग भी शिक्षण में नहीं किया जा रहा है। अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर पर अध्यापकों की फोटो भी नहीं लगाई गई है। हेडमास्टरों व टीचर्स को आपेक्षित सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बीएसए को उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में इंजार्च अध्यापक रऊफ उपस्थित नहीं मिले। कंपोजिट ग्रांट के तहत पंजिकाओं का रख रखाव भी नहीं किया जा रहा है। पंजिकाओं का रख रखाव सही करने के निर्देश दिग गए। साथ ही अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया गया।