डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढ़नपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं के साथ बैठकर खाना खाया। साथ ही अनुपस्थित शिक्षिका व एक कर्मचारी को नोटिस जारी किया है।
बीएसए मोनिका ने 3 अगस्त को कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खाने की गुणवत्ता को और सुधारने व रसोई की नियमित सफाई के निर्देश दिए गए हैं। 100 के सापेक्ष 91 छात्राएं मौजूद मिलीं। छात्राओं से अकेले में बात की गई। उनसे सवाल भी पूछे। मीना मंच सक्रिय न होने पर शिक्षिकाओं को टाइट किया गया। उर्दू शिक्षिका नाजिया और कर्मचारी दिनेश अनुपस्थित थे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बीएसए ने बताया कि वार्डन को तत्काल कैमरे ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई माह का टेस्ट अगस्त में कराने पर नाराजगी व्यक्त की गई। टेस्ट निर्धारित समय पर ही कराने के निर्देश दिए गए।