डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बेसिक शिक्षक खेम सिंह, छात्र रोहित व छात्रा अंजलि अपने-अपने वर्ग मंे प्रथम रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका के निर्देशन में छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
डीएम राजेश ने किया मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ
12अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्ति थीम पर आधारित मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन जोया पुलिस चौकी से शहीद स्मारक अमरोहा तक किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह जिला वन अधिकारी सत्यप्रकाश, बीएसए मोनिका, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, जिला महामंत्री पूरन सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया ।
रोहित, अंजलि व खेम सिंह अव्वल
मिनी मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में रोहित चौधरी नरंगपुर प्रथम, आर्यन नरंगपुर दूसरा, सोबित कुमार पृथ्वीपुर तृतीय, सुनील कुमार , सूरज सिंह , मोहमद ज़ैद ने क्रमशः चौथा, पांचवा व छठा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंजलि , वंशिका, साक्षी शर्मा , छाया, विजय लक्ष्मी, प्रतिभा सिंह ने क्रमशः प्रथम, दूसरा , तीसरा, चौथा, पांचवा, छठा स्थान प्राप्त किया। जबकि बैटन वर्ग में खेम सिंह बेसिक, देवेंद्र सिंह एएसएम खाता, डॉ. संजीव चौहान नेहरू स्मारक रजबपुर ने क्रमशः प्रथम , दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नशा मुक्ति व पंच प्रण की शपथ
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा अंत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के पंच प्रण की शपथ दिलाई। मैराथन में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी संग सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी मिनी मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर पुलिस चौकी जोया से शहीद स्थल अमरोहा तक भाग लिया । मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में दिनेश कुमार चिकारा, डॉ. संजीव चौहान, मनीष त्यागी, रनदीप सिंह, एथलेटिक कोच कुलदीप सिंह, कुश्ती कोच आंचल, ओमकारी गुर्जर, राजदीप , पुरुजीत सिंह, लक्ष्य त्यागी, जयदीप ,दुष्यंत सिंह, हॉकी कोच फरहत अली खान,योगेश कुमार सुशील नागरशाहनवाज खान सैफी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में द आयरन स्कूल के खिलाडियों, बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों आदि ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। संपूर्ण कार्यक्रम जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी के नेतृत्व में संचालित किया गया।