डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का हर्षाेल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। विकास खंड जोया के कंपोजिट विद्यालय पचोकरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह ने, बीएसए कार्यालय मंे बीएसए मोनिका ने, जेएस हिंदू इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने पंच प्रण की शपथ दिलाई।
कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
9 अगस्त को जनपद अमरोहा में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ किया गया। अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों सहित कार्यालय प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट परिवार को ’‘‘पंच प्रण‘‘’ की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) माया शंकर, डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नलिन कौशिक, एसपी सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रिटा. एनके तेवतिया आदि सहित कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह ने शपथ दिलाई
विकास खंड जोया के कंपोजिट विद्यालय पचोकरा में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मिट्टी को कलश में एकत्र कराया। उन्होंने बच्चों को लगन से पढ़ने की प्रेरणा दी। पहाड़ा भी सुना और बच्चों की प्रतिभा से खुश हुए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह ने पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर बीएसए मोनिका, तहसीलदार भूपेंद सिंह शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं, ग्रामीण मौजूद रहे।
बीएसए मोनिका ने दिलाई शपथ
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए मोनिका ने पंच प्रण (विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना) की शपथ दिलाई। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, ज्योति शेखर, आशीष टंडन, योगेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अवनीश कुमाार आदि मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने दिलाई शपथ
जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा विष्णु प्रताप सिंह के निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने स्टाफ और छात्र छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलायी। इसी कार्यक्रम के तहत एक मुट्ठी मिट्टी संग्रह भी छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा लायी गयी मिट्टी से एक कलश में संग्रह कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीके शुक्ल ने किया। डॉ. शिव शंकर यादव, अनिल कुमार डॉ. नरेश कुमार, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. राजेश राजपूत, शैलेश कुमार पंकज, लल्लू सिंह, रज़ा इमाम आदि उपस्थित थे।