डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी रजि. के तत्वावधान में एक अगस्त को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा । जिसमें प्रशासनिक सहयोग के साथ, अतिरिक्त पुलिस बल आदि व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई ।
रामडोल शोभायात्रा इस वर्ष 8 सितंबर
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी रजि. के अध्यक्ष पं. कपिल शर्मा के नेतृत्व में कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी से मिला । जिसमें कमेटी द्वारा मांग की गई कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत नगर में भगवान श्री कृष्ण की भव्य रामडोल शोभायात्रा इस वर्ष 8 सितंबर को मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर से प्रारंभ होगी । जिसमें मोहल्ला कोट, कसाई खाना, शफात पोता, कटरा, बसावनगंज, बड़ा बाजार, बाजार जट्ट, तहसील, चौक, शाही चबूतरा, काला कुआं, बाजार रज्जाक, मोहल्ला पनवाड़ी आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होनी आवश्यक होती है । इस शोभायात्रा में बाहर से एवं नगर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं । परंतु पुलिस बल की संख्या अत्यंत कम होती है जिससे शांति भंग होने की संभावना रहती है । ज्ञापन में कहा गया कि शोभायात्रा कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या भी अत्यधिक होती है जिससे महिला पुलिस फोर्स भी उपलब्ध कराई जानी आवश्यक होती है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में रहे
कमेटी की ओर से प्रतिनिधिमंडल में कपिल शर्मा, पंकज जिंदल, पीयूष शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, विशाल गोयल, मनु शर्मा, विमल यादव, सुभाष शर्मा, सचिन त्रिवेदी, विवेक शर्मा, राज शर्मा, रिशु दीक्षित, वासु दिक्षित, दीपक बंसल, हर्ष माहेश्वरी, पवन शर्मा, अर्पण कौशल, अमित रस्तोगी, वरुण माहेश्वरी, संजीव गोयल, सौरभ भारद्वाज, अंश अग्रवाल, मनुज गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।