डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद अमरोहा जिला कार्यकारिणी ने 3 अगस्त को अमरोहा दौरे पर आए सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश से मुलाकात की उनको शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बताया। स्कूल समय में परिवर्तन कराने और बिजली की आपूर्ति की मांग की। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।
स्कूलों में सौर ऊर्जा को प्राथमिकता
श्री तोमर को स्कूल समय में बिजली नहीं आने की समस्या से अवगत कराया। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि स्कूल का समय 8 बजे से 2 बजे तक का है अतः उमस भरी गर्मी चरम सीमा पर है बच्चों को स्कूलों में रोकना मुश्किल होता है। जबकि इंटर कालेजों में समय सुबह 7:50 बजे से दोपहर 12:50 बजे है। पदाधिकारियों में स्कूल समय मंे परिवर्तन के साथ-साथ स्कूल समय में बिजली की कटौती न कराने की मांग भी की। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द बिजली की समस्या भी दूर की जाएगी और स्कूलों में सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी।
ज्ञापन देने वालों मंे वरन सिंह, विकास चौहान, विपिन पंघाल, जागेश चौधरी, राजदीप सिंह, कविराज, धनीराम यादव, धर्मेश सिंह मोहित कुमार टीकम सिंह असफाक हुसैन, सर्वेश कुमार अनिल चौधरी आदि शामिल थे।