डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर, वि.खं.अमरोहा में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल में सोनू कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड अमरोहा द्वारा शिक्षा चौपाल के महत्व व विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं में किये जा रहे सुधारात्मक प्रयासों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया।
उपलब्ध धनराशि की उपयोगिता समझाई
ब्रजपाल सिंह, एआरपी ने डीबीटी के अंतर्गत शासन द्वारा छात्रों के लिए अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराई जा रही धनराशि की उपयोगिता तथा निपुण भारत मिशन को विस्तार से समझाया । कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह, एआरपी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नियमित रूप से विद्यालय आने वाले तथा शैक्षिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा चौपाल में अभिभावकों के अतिरिक्त ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू चौधरी, एआरपी अरविंद कुमार, विवेक चौधरी, प्र.अ.श्रीमती सीमा नकवी, श्रीमती हेमलता, अबरार, एसएमसी अध्यक्ष सहित सभी शिक्षक और अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।