डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंचप्राण की शपथ दिलाई। संविलियन विद्यालय कैलसा विकास क्षेत्र जोया की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी निकाली गई। इसके अलावा जिलेभर के स्कूलों व कालेजों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा
10 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषिपाल नागर की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों से एक-एक करके समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 4 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका मनाई जाएगी 15 अगस्त को ब्रह्द रूप से झंडारोहण राष्ट्रीय गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसी प्रकार 11 ,12 13 अगस्त को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
पीएसी बैंड की मनमोहक ध्वनि
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर सभी विभागों से झंडे क्रय किए जाने के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अभी तक झंडा नहीं क्रय कर पाए हैं लक्ष्य अनुसार झंडे क्रय कर ले। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट स्थिति शहीद स्मारक में पुलिस बल के साथ पीएसी बैंड की मनमोहक ध्वनि की प्रस्तुति भी की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी महामंत्री पूरन सिंह सैनी भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
कैलसा में निकाली गई प्रभातफेरी
संविलियन विद्यालय कैलसा विकास क्षेत्र जोया मंे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. ऋषिपाल नागर, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजयुमो शुभम चौधरी,एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका रहीं। मुख्य अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के महत्व पर रोशनी डाली। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा पूरन सिंह सैनी, नगरा ध्यक्ष शुभम टंडन, मुकेश चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह मोनू चौधरी आशीष ग्रामवासी एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह महजबीन अजय बामल मंजूलता सीमा वीनू कंचन तथा ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे। बीईओ राजकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. विजेंद्र सिंह ने किया।