डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने टीचर्स को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने की नसीहत दी।
30 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने 1.25 बजे जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द का निरीक्षण किया। यहां छात्र-छात्राओं की संख्या कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षिकाओं ने बताया कि आज भी रक्षा बंधन मनाया गया और 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन है इस कारण बच्चे कम आए और कई छात्र-छात्राएं चले गए। सीडीओ ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के आदेश दिए। बारिश के दिन 23 अगस्त को मिड डे मील खाने वाले बच्चों की संख्या पर आपत्ति की और जांच के आदेश दिए।
उन्होंने कक्षा कक्ष बंद मिलने पर रोष जताया। बताया गया कि दो कक्ष जर्जर हैं जिस पर बीएसए मोनिका ने कहा ये जर्जर नजर नहीं आ रहे हैं। अगर पानी टपकता है तो मरम्मत कराएं। जर्जर कैसे तय कर दिए। इन कक्षा कक्षों की भी जांच कराने के आदेश सीडीओ ने दिए।
बीएसए ने नामांकन के सापेक्ष कम बच्चों के स्कूल आने पर नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने स्कूल के बाहर तालाब के किनारे गंदगी पसरी होने पर ईओ नगर पालिका को सफाई के आदेश दिए।
इसके बाद 1.50 बजे सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा का निरीक्षण किया। यहां भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नसीहत दी । 15 दिन बाद फिर निरीक्षण करने के लिए कहा। इस मौके पर बीएसए मोनिका और डीसी मिड डे मील मनोज कुमार भी मौजूद रहे।