डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक अमरोहा का प्राथमिक विद्यालय अब्बू शहीदपुर भवनविहीन है। वर्तमान में कोई भवन या कक्ष नहीं हैं। जो भवन था वो जर्जर था और उसकी नीलामी होकर उसे नवम्बर 2022 में ध्वस्त करा दिया गया। तब से बच्चे इधर उधर पेड़ों के नीचे बैठ कर शिक्षा पा रहे हैं।
शिक्षकों का कहना है कि बरसात में बड़ी मुश्किल से समय काटा और अब हम शिक्षकों को और बच्चो को गर्मी में समय बिताना पड़ रहा है । बच्चे पूरे समय गर्मी में बेहाल रहते हैं, और बेहोश होने की स्थिति में हो जाते हैं। किसी उच्च स्तर के अधिकारी ने अभी तक विद्यालय आकर विद्यालय और बच्चो की वर्तमान स्थिति का जायजा नहीं लिया है। जबकि इसकी सूचना विभाग में सभी स्तर के अधिकारियों को मिल चुकी है। हेडमास्टर राजेश कुमार
ने बताया कि उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया है और नवीन भवन बनवाने हेतु निवेदन किया है। विद्यालय में 30 बच्चे पंजीकृत हैं और 2 शिक्षामित्र 2 शिक्षक सेवारत है।