डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में पहली बार मतदान से हुए चुनाव में संरक्षक पद पर प्रोफेसर डॉ. अनिल रायपुरिया और अध्यक्ष पद पर मुकेश अग्रवाल ने शानदार जीत दर्ज की। निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने सलिल नाथ गोयल को महामंत्री व दीपक कुमार अग्रवाल (ढोलक वाले) को कोषाध्यक्ष घोषित किया।
अग्रवाल समाज की स्वागत समिति के सदस्यों को लेकर संरक्षक व अध्यक्ष पद पर 17 सितंबर को आर्यसमाज में मतदान हुआ। मतदान शाम 5 बजे से 7 बजे तक हुआ। निर्वाचन अधिकारी आदित्य गोयल ने बताया कि कुल 204 सदस्यांे में 131 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संरक्षक पद के प्रत्याशी डॉ. अनिल रायपुरिया को 106 व उनके प्रतिद्वंदी योगेश चंद्र अग्रवाल को 17 वोट मिले। 8 वोट निरस्त हो गए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल को 91 व उनके प्रतिद्वंदी डॉ. संजय अग्रवाल को 34 वोट मिले। 6 वोट निरस्त हो गए। चुनाव को संपन्न कराने में मतदान अधिकारी विपुल अग्रवाल व संदीप गोयल का विशेष सहयोग रहा।
बाद में आर्य समाज के विरजानंद सभागार में आयोजित सभा में पहले कोषाध्यक्ष शंभू दयाल अग्रवाल ने आय-व्यय को ब्योरा पेश किया। महामंत्री डॉ. अनिल रायपुरिया ने वर्षभर आयोजित कार्यक्रमांे का विवरण पेश किया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित संरक्षक डॉ. अनिल रायपुरिया ने कहा कि यह चुनाव तो एक सामान्य प्रक्रिया थी हम सभी एक हैं और सब मिलकर समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो अग्रवाल धर्मशाला का विवाद न्यायालय में हैं लेकिन वह दोनों पक्षों में जो विवाद है उसे मिल बैठकर सुलटाने का प्रयास करेंगे। दूसरे अमरोहा में अग्रसेन भवन का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सलिल नाथ गोयल को महामंत्री व दीपक कुमार अग्रवाल (ढोलक वाले) को कोषाध्यक्ष बनाने की घोषणा की।
निर्वतमान संरक्षक योगेश चंद्र अग्रवाल व अध्यक्ष राजनाथ गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।