डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि उद्यमियांे की समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण होना चाहिए और उन्हें एक अच्छा माहौल मिलना चाहिए। जनपद को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने का प्रयास होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना
27 सितंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मासिक उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं की किसी भी समस्या में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को एक अच्छा माहौल दें ताकि भयमुक्त होकर अपना उद्यम लगा सकें।
मार्ग को गड्ढा मुक्त कराया जाए
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से संबंधित पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन सम्बन्धी जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ढोलक हस्तकला एसोसिएशन अमरोहा के एनओसी जारी करने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी ने जिला वन अधिकारी को प्राथमिकता के साथ समय से जारी कराये जाने के निर्देश दिए। मैसर्स सी एल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड के पास ग्राम जिवाई से ग्राम अम्हेड़ा व करनपुर मार्ग को जाने वाले लिंक मार्ग को बनवाने सम्बन्धी प्रकरण पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग को गड्ढा मुक्त कराया जाए। राम म्यूजिकल हैंडीक्राफ्ट कैलसा बाईपास रोड जय ओम नगर अमरोहा के आगे नाले के निर्माण संबंधी प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा 15 दिन के अंदर नाला निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया।
।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कंुवर अनुपम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह जिला वन अधिकारी अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विद्युत उद्योगपति अजय टण्डन सहित अन्य संबंधित औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।