डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अमरोहा ही नहीं अपितु पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गंगा तिगरी मेले की भव्यता को लेकर कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने आगामी गंगा तिगरी मेला की तैयारियों के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया।
अधिकारियों से विचार विमर्श किया
12 सितंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गंगा मेला तिगरी के तैयारी के दृष्टिगत की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सम्बन्धित अधिकारियों से विचार विमर्श किया । जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से नक्शे के आधार पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
मेला क्षेत्र में खड़ी फसल की कटाई के प्रबंध
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में खड़ी फसल की कटाई के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला भव्य रूप से कराया जाए मेला पूर्व से भी भव्यता के साथ आयोजित होना चाहिए । घाटों की सुंदरता शौचालय स्नान घर रोड सहित सभी व्यवस्थाएं उत्तम होनी चाहिए।
स्नानघर अधिक से अधिक बनाएं
डीएम ने कहा कि शौचालय अधिक संख्या में हो और स्वच्छ हों स्नानघर अधिक से अधिक बनाएं जाएं ताकि श्रद्धालुओं को कपड़े चेंज करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। घाटों की सुंदरता हो जगह-जगह पर अलग-अलग घाटों के नाम लिखवाया जाए । कहा कि इसके संबंध में पूरा प्लान तैयार कर लिया जाए। रोड की संख्या अधिक हो रोड चौड़ी हो और गुणवत्तापूर्ण हो कहीं पर भी जाम की स्थिति ना बने ।
मेला क्षेत्र प्रकाश से जगमगाना चाहिए
डीएम ने कहा कि बिजली और पानी की भी उत्तम व्यवस्था हो पूरा मेला क्षेत्र प्रकाश से जगमगाना चाहिए और पानी पीने के लिए मेला क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में नल की व्यवस्था हो। निरीक्षण के अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव जी उप जिलाधिकारी धनौरा राजीव राज क्षेत्राधिकार धनौरा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित संबंधित मौजूद रहे।