डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज) जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 24 सितंबर 2023 को भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ग्राम डिडौली के पंचायत सचिवालय में पेंशन, राशनकार्ड, जाबकार्ड, काम की मांग, आवास,शौचालय, कृषि, उद्यान, रोजगार, कौशल विकास तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।
हर पात्र को मिले योजना का लाभ
डीएम ने संबंधितों को समझाया कि किसी भी सरकारी योजना का यदि कोई अपात्र है तो उसकी सूचना डिटेल सहित आपके पास हो। पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवालय में संचालित लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से अनेक बिंदुओं पर सवाल जवाब किया।
छात्रों के लिए नक्षत्रशाला
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी में सभी महत्वपूर्ण पुस्तक उपलब्ध होनी चाहिए ताकि बच्चों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। लाइब्रेरी में साहित्यिक कॉम्पिटेटिव और कुछ धार्मिक पुस्तक रामायण महाभारत गीता कुरान जैसी महत्वपूर्ण पुस्तक भी होनी चाहिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी नें उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडौली में बच्चों की जानकारी के लिए बनाई गई नक्षत्रशाला का भी अवलोकन किया और नक्षत्रशाला में बच्चों की जागरूकता संबंधित सभी सामग्री रखवाए जाने के निर्देश दिए।
हेलीपैड स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने ग्राम में भ्रमण कर साफ सफाई का भी जायजा लिया । डिडौली में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने नई पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेली पैड स्थल का भी निरीक्षण किया गया और अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द घास की साफ सफाई गड्ढो की भरपाई कराकर हेली पैड तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी कुंवर अनुपम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।