डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कलक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान संचालित किया। डीएम ने स्वयं अपने कार्यालय व कलक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय में जाकर मेज आलमारी व उपकरण की स्वयं कपड़े से सफाई कर प्रतिदिन कार्यालय की साफ सफाई करने के लिए अधीनस्थों को प्रेरित किया।
स्वच्छ वातावरण से मिलती सकारात्मक ऊर्जा
19 सितंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दृष्टिगत कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया । डीएम ने स्वयं कलेक्ट्रेट परिसर में फावड़ा चला कर साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति अधिकारियों कर्मचारियों को प्रेरित किया । इसी के साथ जिलाधिकारी ने स्वयं अपने कार्यालय व कलक्ट्रेट परिसर के संयुक्त कार्यालयों में पहुँच मेज आलमारी व उपकरण की कपड़े से सफाई कर पटल सहायकों को प्रतिदिन कार्यालय की साफ सफाई करने के प्रति प्रेरित किया।
स्वच्छता ही सेवा है
कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने स्वयं फावड़ा से घास की कटिंग और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है आप जहां पर निवास कर रहे हैं जहां पर काम कर रहे हैं वहां पर साफ सफाई रखना हम सब का दायित्व है । कहा कि साफ सफाई वाले स्थलों में रहने से एक तो पॉजीटिव ऊर्जा मिलती है दूसरी हम अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं ।
इस सफाई अभियान में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह अपर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक हसनपुर बृजपाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया सहित अन्य अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर व फावड़े से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया ।