डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी समेत 18 अधिकारियांे ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का निरीक्षण। इस दौरान बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। डीएम ने अनुपस्थित टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है। सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
डीएम रामपुर घना व मसूदपुर नवादा में
13 सितंबर को डीएम राजेश कुमार त्यागी 7.55 बजे संविलियिन विद्यालय रामपुर घना पहुंचे। स्कूल में प्रार्थना हो रही थी। वहां उन्होंने बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने बच्चों को बच्चों को डेंगू, मलेरिया व अन्य संचारी रोगो से बचाव के प्रति किया जागरूक किया। डीएम ने विभिन्न बिंदुओं पर टीचर्स से जानकारी भी की।
डीएम ने बच्चों को रोगों से बचाव को समझाया
जिलाधिकारी ने संचारी रोग, डेंगू, मलेरिया बुखार की रोकथाम हेतु बच्चों को जानकारी देते हुये बताया कि मच्छरों से बचाव हेतु नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनायें, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, पूरी वाँह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, घर व कार्यस्थल पर पानी जमा न होने दे, और गढडो में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दें। यह आप सब अपने दैनिक दिनचर्या में अमल में लायें और अपने माता-पिता, आस पड़ोस के लोगो को भी जागरूक करें और अपने माता-पिता को इन सबसे से बचाव के लिये घर में यह व्यवस्थाएं करने के लिये कहे।
इसके अलावा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने जनपद के 18 अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेजा। अधिकारियों ने आवंटित विद्यालय में जाकर डेंगू, मलेरिया व अन्य संचारी रोगो के बारे में जानकारी दी।
कई शिक्षक अनुपस्थित
सुरेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर पट्टी निरीक्षण किया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के निरीक्षण करने पर सहायक अध्यापक दुर्गेश कुमार एवं 02 शिक्षामित्र अनुपस्थित थे।
मायाशंकर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कम्पोजिट विद्यालय, देहरा, विकास खण्ड अमरोहा के निरीक्षण करने पर 09 अध्यापकों में से 01 शिक्षामित्र अनुपस्थित थे।
श्रीमती प्रतिभा सिंह, ज्वाईंट मजिस्टेªट अमरोहा ने पीएस नारंगपुर प्रथम, विकास खण्ड जोया के निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 अध्यापकों में 02 अध्यापक उपस्थित पाये गये और 01 अध्यापक मिड-डे मील का सामान लेने गये थे व 01 प्रशिक्षण के लिये गये हुये थे।
सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी नौगावां सादात ने पीएस गजस्थल द्वितीय, विकास खण्ड अमरोहा का निरीक्षण मौके मुनाबिर हसन व नवाजुद्दीन शिक्षामित्र उपस्थित मिले, रेखा त्यागी सहायक अध्यापक सीएल पर थी।
अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर अमरोहा ने पीएस बस्तापुर, विकास खण्ड अमरोहा का निरीक्षण किया गया, जिसमें 08.20 बजे तक कक्षा 03 की 01 छात्रा लवी, प्रधानाध्यापक खुशीराम तथा उपस्थित थे तथा अध्यापिका अनीता कुमारी अनुपस्थित थी।
श्रीमती मोनिका सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा ने कम्पोजिटर विद्यालय सलीमपुर घोसी, विकास खण्ड गजरौला में निरीक्षण किया, जिसमें 01 शिक्षामित्र व 01 अनुदेशक अनुपस्थित थे।
फरीदपुर इम्मा व बाईखेड़ा में स्कूल बंद
ब्रजपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर, अमरोहा ने फरीदपुर इम्मा, विकास खण्ड अमरोहा का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय में 06 बच्चे थे, 08.20 बजे तक विद्यालय में कोई भी अध्यापक उपस्थित नहीं थे।
पुष्करनाथ, उप जिलाधिकारी हसनपुर ने पीएस बाईखेड़ा, विकास खण्ड हसनपुर का निरीक्षण किया, जिसमें 07.50 बजे तक विद्यालय बन्द पाया गया जिसका ताला खुलवाकर देखा गया। हेडमास्टर सहित सभी अध्यापक देर से पहुंचे और शिक्षामित्र अनुपास्थित थे।
इस प्रकार डीएम ने कुल 18 अधिकारियों को आवंटित विद्यालय में भेजकर निरीक्षण कराया गया और विद्यालयों के बच्चो को डेंगू, मलेरिया, संचारी रोगो से बचाव के लिये बताया गया।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अध्यापकों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण काल करने के निर्देश दिए हैं तथा निर्देशित किया गया कि सभी अध्यापक विद्यालयों में समय से पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, पुनः निरीक्षण कराया जायेगा यदि यही स्थिति रही तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।