डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
महानिदश्ेाक स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन कराये जाने का निर्णय लिया गया हैै।
उपरोक्त निर्देशानुसार कक्षा 01 से 08 तक परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/ लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आंकलन 15 सितम्बर, 2023 को कक्षा 01 से 03 तक के छात्र-छात्राओं का जनपद के समस्त परिषदीय
प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया किया गया ।
उक्त परीक्षा का जिला स्तरीय अधिकारियांे द्वारा अनुश्रवण किया गया।
कक्षा 01 से 03 तक परीक्षा हेतु नामांकित कुल 36059 के सापेक्ष 31718 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। 88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा सरल ऐप के माध्यम सेे पूर्ण कराई गई। बीएसए मोनिका ने भी कई स्कूलों में परीक्षा का जायजा लिया।