डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षक कल्याण परिषद के हाल ही में अमरोहा के जिला संयोजक बनाए गए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक श्योनाथ सिंह ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को प्रेषित किया है।
प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को संबोधित त्यागपत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि आपके द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्थानुसार 23/08/2023 को अमरोहा पहुंच कर चक छावी के एक फार्म हाउस के सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षक सभा में उन्हें जनपद अमरोहा के संयोजक पद का दायित्व सौंप कर अमरोहा जनपद में संगठन को बहाल किया गया था। छह माह की अवधि में जिले का चुनाव करने हेतु पत्र में लिखित निर्देश भी दिया था।
किंतु यहां से जाने के बाद आपके द्वारा मुझ पर लगातार फोन करके अनर्गल दबाव बनाया गया। जिससे मुझे बहुत मानसिक तनाव/पीड़ा हुई है।
प्रांतीय नेतृत्व के दबाव के चलते मैं जनपद में निष्पक्षता से काम करने करने में अत्यंत कठिनाई महसूस कर रहा हूं। अतः प्रांतीय नेतृत्व की मनमानी करने व दबाव में काम न करने की दशा में जिला संयोजक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।