डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अलग-अलग जगह आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों का जोरदार सम्मान किया गया।
5 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जय शिव कन्या कन्या इंटर कालेज बुडेरना में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक हरिसिंह ढिल्लो, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, विधायक नौगावां सादात समरपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख अमरोहा गुरिन्दर सिंह, जिला महामंत्री भाजपा पूरन सिंह, भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मल्यार्पण किया। तदोपरान्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें माला पहनाकर, शॉल भेंट कर प्रमाण पत्र देकर शिक्षकों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक दिवस बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूर्ण निष्ठा के साथ जीवन को संवारता है। शिक्षक विधायक हरिसिंह ढिल्लो ने कहा कि शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूँ जो युवाओें को राह दिखाकर देश का नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रहे है।
जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर ने कहा कि शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। विधायक नौगावां सादात समरपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपके अटूट समर्पण ने न केवल प्रेरित किया है बल्कि एक बेहतर इंसान में भी बदला है।
कार्यक्रम के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया।
बेसिक शिक्षा की ओर से कलेक्टेªट सभागार में आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिलाधिकारी सहित उपस्थित अतिथियों ने जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, जिला महामंत्री पूरनसिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिला अधिकारी (वि/रा) सुरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती मूर्ति व पूर्व राष्ट्रपति, “भारत रत्न” डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो बीएससी और एमएससी हैं विज्ञान ,गणित और अंग्रेजी में पारंगत है वह अपने बच्चों के लिए रीडिंग मैटेरियल तैयार करें ताकि जनपद अमरोहा के प्राथमिक के बच्चे उसका लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के अध्यापकों के अभाव में अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन बच्चों के लिए यह रीडिंग मैटेरियल बहुत ही प्रभावकारी सिद्ध होगा। एडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का बड़ा महत्व है।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में आप पठन-पाठन कर रहे हैं उनसे हम लोग भी निकल कर आए हैं। पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।