डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
3 सिंतबर 2023 को जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज अमरोहा में रोटरी क्लब अमरोहा और भारतीय निस्वार्थ सेवा समिति अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
हर कोई करे शिक्षकों का सम्मान
मुख्य अतिथि समाजसेवी व कालेज के प्रबंधक अनिल स्वरूप टण्डन ने कहा कि बच्चों के साथ साथ समाज के हर वर्ग को और अभिभावकों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। माता पिता के बाद एक शिक्षक ही है जो उनको अच्छे संस्कार देता है। रोटरी क्लब और निस्वार्थ सेवा समिति ने शिक्षकों को सम्मानित करके एक नेक काम किया है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब अमरोहा हर वर्ष शिक्षकों का सम्मान करता है। समाज सेवा के कार्याे के साथ साथ रोटरी क्लब गुरुओं के सम्मान में भी आगे रहता है। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि निस्वार्थ सेवा समिति अपनी पूरी निष्ठा और लगन के साथ जरूरतमंदो और असहायों की निस्वार्थ रूप से सेवा करती आई है। आज देश के भविष्य, नौनिहालों और युवाओं को अच्छे संस्कार देने वाले गुरुओं को सम्मानित करते हुए समिति अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
रोटरी क्लब के सचिव डॉ. सरल राघव ने बताया कि रोटरी क्लब ने 10 शिक्षकों को सम्मानित किया है ये शिक्षक डॉ.जीपी सिंह, डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी, अर्पित खंडेलवाल, अमित सिंह चाहल, लव माहेश्वरी, कुश माहेश्वरी, डॉ. वीके शुक्ला, मेघा माहेश्वरी, वर्षा गुप्ता, पूनम माहेश्वरी आदि शिक्षक थे।
40 शिक्षकों का हुआ सम्मान
नरेश सिद्धू और अरविंद श्रोत्रिय ने बताया कि रोटरी क्लब के साथ साथ समिति ने भी 30 शिक्षकों को सम्मानित किया, इस तरह आज कुल 40 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। जिनमें अरविंद श्रोत्रिय, नूतन श्रोत्रिय, डॉ. विवेक शर्मा, प्रीति शर्मा, सौरभ सक्सेना, नीलिमा श्रीवास्तव, ललित शर्मा, कल्पना शुक्ला, डॉ. पवन गेरा, वीनू गेरा, रविन्द्र सिंह, प्रगति, विशाल शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, नरेश सिद्धू, दीप कुमार गिरी, विपुल अग्रवाल, सीपीसिंह, सोनू गोला, आकांक्षा गोयल, कुर्वेन्द्र पंवार, अंकित गोयल, ममता दलेला, अखिलेश चौहान, मनोज शर्मा, सुनील चौहान, राजीव चौहान, रजनी गिरी, अरविंद यादव आदि सम्मानित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीता राम शर्मा बन्धु ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी और विद्यालय के प्रबन्धक अनिल स्वरूप टण्डन थे।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अमित मोहन गोयल, कुंवर विनीत अग्रवाल, अजय चतुर्वेदी, रवि माहेश्वरी, आशीष गोयल, निशील सरन, शरद चांदना, हितेंद्र यादव, सीए तरुण कुमार, विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, राजेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया। अन्त में डॉ. जीपी सिंह ने आभार व्यक्त किया।