डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान’ के आह्वान एवं दिशा- निर्देश मंे लायंस क्लब अमरोहा स्टार परिवार के द्वारा टीचर्स डे का’ ’आयोजन 5 सितंबर को रीगल 77 पर किया गया। क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों 10 शिक्षकों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
सम्मानित होने वालों में टीचर्स में डॉ. वीबी बरतिया, डॉ.अनिल रायपुरिया, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ संगीता धाम, डॉ राज किशोर शुक्ला, डॉ.राजन लाल, सत्य प्रकाश परमार, मुदित गुप्ता व हरिकेश पांडे, मदनलाल अरोड़ा रहे।
क्लब अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें गुरुजनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। क्लब सचिव अलका मदान ने कहा बच्चों के साथ समाज के हर वर्ग को अभिभावकों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। क्लब अध्यक्ष राजेश कपूर एवं सभी मेंबरों ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।
’इस मौके पर कोषाध्यक्ष लॉयन धर्म ऋषि लॉयन रमेश चांदना लायन रमेश मेहंदीरत्ता लायन लायन दीपक कालरा लायन विजय अरोड़ा लायन जसपाल सिंह लायन जगदीश दुआ लायन भूपेंद्र सिंह लायन मनोज चांदना लायन आशु कालिया लायन मुकेश गेरा लायन शानू मदान लायन गीता कपूर नीलम चांदना सीमा मेहंदी रत्ता कमलेश दुआ चनप्रीत कौर प्रीति कालरा नीना सलूजा उपस्थित रहे।