डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अगर कोई शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करें तो इसकी शिकायत ईओ नगर पालिका अमरोहा, उप जिलाधिकारी अमरोहा या डूडा में की जा सकती है।
वर्तमान में सरकार की लोकप्रिय योजना ’प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ के चयनित लाभार्थियों के खातों में योजना की धनराशि का अंतरण एवं योजना का लाभ दिए जाने हेतु नवीन आवेदनों की जांच ज़िलाधिकारी अमरोहा के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी कार्यालय, नगर पालिका परिषद अमरोहा एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।
2100 आवेदकों की जांच
पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी योजना है के अंतर्गत ऐसे आवास विहीन परिवार जिनके पास भूमि तो है परंतु भवन निर्माण हेतु धन की कमी आड़े आ रही है , तथा वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभ की पात्रता पूरी करते हैं उनको योजनांतर्गत 3 किस्तों में कुल 2.50 लाख की धनराशि का लाभ भवन निर्माण हेतु दिया जाता है। देश मे अभी तक लगभग 17 लाख परिवार इस लोकप्रिय योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, नगर पालिका परिषद अमरोहा अंतर्गत 3500 परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है तथा लगभग 2100 आवेदकों की जांच वर्तमान में उपजिलाधिकारी कार्यालय, नगर पालिका परिषद अमरोहा एवं डूडा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।
ईओ से की अवैध वसूली की शिकायत
01 सितंबर 2023 को अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे इस बीच कार्यालय में मोहल्ला तकिया मोती शाह (दानिशमंदान) निवासी महिला श्रीमतीं ज़ैनब पत्नी स्व. नसरू ने उपस्थित होकर बताया कि उसका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में हुआ है , नियमानुसार भवन निर्माण हेतु योजना की पहली किस्त ₹ 50 हज़ार, व दूसरी क़िस्त ₹ 1.50 लाख उनके खाते में आई है। कोई व्यक्ति उसके घर आया और बोला कि वह जेई हूं और इस योजना की जांच करता है तथा उस महिला को डरा धमका कर 20 हज़ार रुपये उससे ऐंठ लिए। इस पर अधिशासी अधिकारी ने इस प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया ,प्रकरण की जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में दलाल एवं असामाजिक प्रवृति के लोग अपने आप को प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच अधिकारी बता कर अवैध रूप से लोगो से रुपये ऐंठ रहे हैं।
ईओ ने अपील की
ईओ ने अपील की है कि सरकार की समस्त योजनाएं पात्र वंचितों को सरकारी लाभ दिए जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, इसमे किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं होता है यह पूर्ण रूप से निशुल्क हैं। यदि कोई व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर रुपयों की मांग करता है तो उसकी सूचना अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार के मोबाइल/व्हाट्सअप नम्बर ’8189078097’ पर, अथवा कार्यालय नगर पालिका परिषद अमरोहा में लिखित रूप में तथा डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी , ज़िला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को दें। ऐसे अवैध वसूली करने वाले लोगो के विरुद्ध एफआईंआर दर्ज कराई जाएगी।