डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने शिक्षक दिवस पर जिला अध्यक्ष बदायूं को मिथ्या आरोपों में निलंबित करने को तानाशाही पूर्ण रवैया बताते हुए विरोध जताया। कहा कि बीएसए की कार्य शैली से पूरे प्रदेश के शिक्षक अक्रोशित हैं।
हसनपुर में हुई बैठक
12 सितंबर को हसनपुर नगर की राजपूत कॉलोनी में होमपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर के निवास पर बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर बीएसए बदायूं ने वहां के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा को निलंबित कर दिया।
चिकित्सा अवकाश पर जिलाध्यक्ष फिर भी निलंबन
उन पर बिना अनुमति धरना देने का आरोप लगाकर निलंबित किया गया है। यशपाल सिंह ने कहा कि जब धरने की अनुमति नहीं थी तो बीएसए वहां ज्ञापन लेने क्यों गई। चिकित्सा अवकाश पर होने के बावजूद मनगढ़ंत आरोपों में बदायूं जिलाध्यक्ष को निलंबित किया जाना शिक्षकों का अपमान और उकसाने वाला कार्य है। यदि तत्काल निलंबन निरस्त करते हुए बीएसए को न हटाया गया तो जनपद अमरोहा के शिक्षक बदायूं कूच करेंगे।
बीएसए के निलंबन की मांग
ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल सिंह ने कड़े तेवर में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर इस प्रकार के आदेश करना शिक्षक समाज का अपमान हैं। जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जबतक ऐसे शिक्षक विरोधी बीएसए को निलंबित कर जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बिना शर्त बहाल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन होगा। ब्लॉक मंत्री हसनपुर इरशाद अली ने बीएसए बदायूं के इस तानाशाही रवैय्ये की कड़े शब्दों में निंदा की।इस कड़ी में 20 सितंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षक बदायूं पहुंचकर तब तक बीएसए आफिस पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक बीएसए बदायूं निलंबित नहीं हो जाती हैं। 13 सितंबर को शिक्षकों द्वारा जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में ब्लॉक मंत्री गंगेश्वरी प्रदीप भाटी, देवेंद्र शर्मा, गौरव नागर, अभिषेक त्रिवेदी गौतम सिंह, अरविन्द पोसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसनपुर सोम सिंह, दिलीप तोड़ीवाल, सौरभ जिंदल, निजामुद्दीन, नमित कुमार, करनपाल सिंह, विनीत कुमार, देशवीर, संजय यादव, इरशाद अंसारी, राकेश कुमार, आकाश त्यागी आदि उपस्थित रहे।