डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संस्कार भारती की ओर से हिल्टन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित श्रीकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में आरव गुप्ता प्रथम, जसलीन द्वितीय और नमन सैनी तृतीय रहे। जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
श्रीकृष्ण के जन्म से देह त्याग की झांकियों का मंचन
6 सितंबर को विद्यालय में जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका, स्कूल की निदेशक भावना सैनी, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल, महामंत्री विमल किशोर वंदेमातरम् और प्रधानाचार्य/संयोजक अवनीश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कवियत्री शशि त्यागी ने चंद्रयान पर बाल कविता पेश की। स्कूल में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जन्म से उनके देह त्याग करने तक की जीवंत झांकियों का मंचन किया। एलकेजी के छात्रांे ने भगवान श्री कृष्ण जन्म, कक्षा प्रथम व द्वितीय ने वृंदावन, कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के विद्यार्थियों ने धेनु का सूर एवं कालिया नाग वध, कक्षा छः, सात व आठ के विद्यार्थियों ने गोवर्धन पर्वत, रासलीला कंस वध, गुरुकुल व सुदामा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। पूरा विद्यालय ऐसा लग रहा था जैसे कि हम मथुरा वृंदावन में ही हो चारों तरफ राधा कृष्ण की वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चे मन को लुभा रहे थे। कंस वध होते ही चारों ओर श्री कृष्ण के जयकारे लगे। कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों ने रुक्मणी विवाह नरकासुर वध, बाणासुर वध एवं विदुर के संवाद की अत्यंत सुंदर झांकी प्रस्तुत कीं।
मटकी फोड़ का मंचन भी आकर्षण
कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने भाल का तीर्थ में श्रीकृष्ण का भील शिकारी ‘जारा’ द्वारा वध एवं बैकुंठ धाम को श्रीकृष्ण प्रस्थान का चित्रण किया। बर्बरीक( खाटू श्याम ) की सुंदर झांकी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मटकी फोड़ का मंचन भी आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने कृष्ण जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला।
कर्मशील बनने और मेहनत से पढ़ने की सीख
संस्कार भारती की ओर से श्रीकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में विजेताओं को बीएसए मोनिका ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में आरव गुप्ता पहले, जसलीन दूसरे व नमन सैनी तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मिंटी, मोनिका, अर्थव चौहान, ऋषि कुमार, भूमि सैनी, मोहम्मद उमैर व यशिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। बीएसए मोनिका के कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए बच्चों को कर्मशील बनने और मेहनत से पढ़ने की सीख दी। संचालन विमल किशोर वंदेमातरम् ने किया। संस्कार भारती जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनुराग सैनी, विपुल अग्रवाल, रामौतार वर्मा, राजो यादव उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्र सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सहयोग किया।