डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गंगा समग्र जनपद अमरोहा 26 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक बान नदी से सटे हुए गांवों में बान नदी संरक्षण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नदी के पास गड्ढा खोदकर पानी पीते
इस कार्यक्रम का शुभारंभ गांव कलामपुर के निकट स्थित नहर के पुल से किया गया । प्रथम दिवस कलामपुर, कमालपुर , बसतापुर , करारनगर , कायमपुर , केलबकरी, मोहनपुर, कुतुबपुर हमीदपुर , बीवडा खुर्द , गजाना व नौरान रहे । ग्राम कायमपुर के रहने वाले प्यारे सिंह (70 वर्ष ) ने बताया कि हम नदी के पास जाकर गड्ढा खोदकर पानी पीते थे इस नदी का इतना शुद्ध जल था।
द्वितीय दिवस नाजरपुर खुर्द, पट्टीरायपुर, उकक्षी ,मऊ मय चक , हाजरपुर ,नगलिया, सुल्तानपुर , भटपुरा, देवीपुरा रहे। गांव देवीपुरा के तेजपाल सिंह नागर (65 वर्ष) ने बताया । बान नदी का स्वभाव तब से प्रभावित हुआ । जब से नदी के ऊपर छोटे पुल बनाए गए और उनके नीचे पानी को पार करने वाले सीमेंट के बमबे ज्यादा उठाकर लगाए गए । उससे पानी का प्रवाह प्रभावित हुआ । क्योंकि यहां पर नदी का मलवा इकट्ठा होने लगा और नदी के स्रोत बंद हो गए ।
बान नदी पर कार्य करना चाहिए
गांव कलामपुर के अर्जुन सिंह (45वर्ष) ने कहा कि हमारी जिंदगी तो कट जाएगी । लेकिन आने वाली पीढ़ी खेतों की सिंचाई के लिए ,पानी के लिए तरसेगी । इसलिए समाज और सरकार को मिलकर बान नदी पर कार्य करना चाहिए ।
बान नदी के संरक्षण के लिए गंगा समग्र संगठन ने अपनी बड़ी बैठक बुलाने का आह्वान किया है । जिससे इस बैठक में नदी के जीवन को बचाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जा सके ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री अवधेश, राष्ट्रीय वृक्षारोपण प्रमुख पवन कुमार चौहान , प्रांत वृक्षारोपण प्रमुख सुभाष सैनी ,जिला संयोजक अरविंद कुमार ,जिला नदी प्रमुख गौरव सिरोही, अजेंद्र कुमार व आलोक कुमार उपस्थित रहे।