डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने विकासभवन में मनरेगा से चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
177 अमृत सरोवर बन चुके
समीक्षा में पाया गया कि 177 अमृत सरोवर बन चुके हैं 184 नए शुरू किये जा रहे हैं। जनपद में पहली बार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सरकारी जगह पर मनरेगा से निर्मित कराई जा रही है जिसमें अब तक 53 स्थल चिन्हित हुए हैं जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों को दो माह में पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है । अब तक मनरेगा से 22 खेलकूद मैदान बन चुके हैं जिसमें 17 नए बनेंगे । मुख्य विकास अधिकारी ने 11 सितंबर तक सभी कम शुरू करने के निर्देश दिया है ।
जनपद में अब तक 17 गौशाला और एक नंदीशाला चल रही है आगामी एक सप्ताह में पांच नवीन गौशाला बनेगी। विभागीय बजट से खइयापुर माफी धनौरा मऊ मयचक अमरोहा चंदनपुर हसनपुर में गौ शाला बनेगी दो नवीन गौशाला चाकोनी व धनौरा में भी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी ।प्रत्येक गौशाला में 10-10 नेडफ़ और पर्याप्त संख्या में कंपोस्ट पिट बनेगी । इस अवसर पर समस्त खंड विकास अधिकारी एपीओ ने व टीए ने प्रतिभाग किया।