डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया ब्लाक की Spell bee परीक्षा के आधार पर प्राथमिक स्तर पर इशिका चौधरी व अक्शा का और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रियांशी व महक का चयन किया गया।
26 सितंबर को परीक्षा का आयोजन बीआरसी नारंगपुर में सुबह 10 बजे से कराया गया। इसमें कक्षा 3 से 8 तक के 170 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। परीक्षा डायट बुढ़नुपर की ओर नामित पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार व बीईओ जोया राजकुमार के निर्देशन में हुई। परीक्षा नोडल प्रभारी सतेंद्र सिंह एआरपी व सहायक नोडल प्रभारी योगेश कुमार एआरपी रहे। बीईओ राजकुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी परीक्षा के तुरंत बाद कराया गया। इस मौके पर हरकेश सिंह, रामकिशोर सिंह, मुरसल हुसैन, शहजाद परवीन, आदित्य पंवार, लक्ष्य त्यागी, जयदीप चौधरी व विशाखा आदि रहे।
Spell bee परीक्षाः जोया से इशिका, अक्शा, प्रियांशी व महक का चयन
