डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
04/10/23 को जनपदीय खो- खो प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी ज़िला विद्यालय निरीक्षक दिनेश चिकारा एवं प्रधानाचार्य डॉ. गजेंद्र पाल ने बच्चों से परिचय प्राप्त करके किया।
जिसमें ’बालक वर्ग की अंडर-14 वर्ग’ में:-
👉 पहला मैच अमरोहा संकुल और नारंगपुर संकुल के बीच हुआ। जिसको नारंगपुर संकुल ने 10-3 से जीता।
👉दूसरा मैच कोठी संकुल और हसनपुर संकुल में हुआ जिसको कोठी संकुल ने 28-1 से जीत दर्ज की।
👉तीसरा मैच गजरौला संकुल और धनौरा संकुल का हुआ जिसमें धनौरा संकुल 11-3 से जीत हासिल की।
👉पहला सेमीफ़ाइनल मैच नारंगपुर संकुल और धनौरा संकुल का हुआ जिसमें जोया ने 6-5 से जीत हासिल की।
👉फाइनल मैच कोठी संकुल और नारंगपुर संकुल का हुआ जिसमें कोठी संकुल ने फाइनल मैच जीता।
’अंडर-19 में’:-
👉पहला मैच गजरौला संकुल और नारंगपुर संकुल में हुआ जिसमें गजरौला संकुल जीता।
👉दूसरा मैच धनौरा संकुल और कोठी संकुल में हुआ जिसमें कोठी संकुल विजेता हुआ।
👉तीसरा मैच अमरोहा संकुल और गजरौला संकुल के बीच हुआ जिसमें अमरोहा संकुल विजेता रहा
👉चौथे मैच में कोठी संकुल और हसनपुर संकुल के बीच में कोठी संकुल विजेता रहा।
👉फाइनल मैच अमरोहा संकुल और कोठी संकुल के बीच हुआ। जिसमें कोठी संकुल विजेता बना।
👉इस मौक़े पर खो- खो संघ के अध्यक्ष नरेश चिकारा, सचिव- पुरुजीत सिंह, भुनेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवम् त्रिपाठी, शूरवीर सिंह, सुमित यादव, सुनील भाटी, शिव शंकर यादव, उपेन्द्र कुमार, महबूब आलम, उवेस आहिर, देवेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।