डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए ने अपनी 2023 की रिपोर्ट में अमरोहा नगर के मोहल्ला लकड़ा निवासी डॉ. अहमद अबू तुराब नक़वी का नाम दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया है। अहमद अबू तुराब नकवी आईएम इंटर कॉलेज के पूर्व अध्यापक स्वर्गीय मास्टर सैयद सिब्तैन अहमद नक़वी के बेटे हैं और उनके भाई अहमद नबाज बेसिक शिक्षा परिषद में लिपिक हैं।
डॉ. अहमद अबू तुराब नक़वी ने आईएम इंटर कॉलेज अमरोहा से इंटर और जेएस हिंदू डिग्री से बीएससी किया। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान विभाग, प्राकृतिक विज्ञान संकाय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से बायोइनफोरमेटिक में एमएससी किया और बाद में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी की। आपके शोध का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कैंसर वर्गीकरण के लिए जीन एक्सप्रेशन डेटा काविश्लेषण करने हेतु है। ज्ञात हो कि डॉ अबु तुराब नक़वी के 24 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।