डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने हसनपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना-2023 के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली हसनपुर एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा से उत्तीर्ण अन्तिम वर्ष तथा विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर-सरकारी कंपनियों में कार्यरत कुल 280 छात्रों को फ्री टेबलेट वितरण किया।
योजनाओं के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर संस्था प्रांगण में राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, अमरोहा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को पाठ्यक्रम के आगामी तीन वर्षों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों (जैसे सैत्रिक परीक्षा, सेमेस्टर परीक्षा, अनुशासन, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, संस्था के नियम, प्लेसमेंट, एंटी रैगिंग, डिप्लोमा के बाद जॉब के अवसर इत्यादि) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शुभकामनाएं एवं आशीवर्चन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से लक्ष्य के साथ मेहनत करे सफलता अवश्य मिलेगी। टेबलेट का शिक्षा में सदुपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सफल होकर जनपद, प्रदेश, देश का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामना हैं।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-गीत, वन्दना, नाटक, नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
लखमी चन्द, प्रधानाचार्य रापा सुतावली एवं राजेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य रापा कटाई, जोया अमरोहा द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का संस्था में स्वागत किया गया। संचालन शोयब सिद्दीकी एवं श्रीमती दीप्ति सहरावत द्वारा किया गया।