डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
डीएम ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे दिव्यांग बच्चे भी समाज में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर
सकें। सहायक उपकरण देने का उद्देश्य बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय तक लाना है ।
बीआरसी नारंगपुर पर लगा शिविर
21 अक्टूबर 2023 को समग्र शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्रा ने ब्लॉक संसाधन केंद्र जोया में
मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर किया ।
78 दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण
उसके बाद जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया एलिम्को कानपुर के सहयोग से 10 अगस्त 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र जोया में मापन कैंप लगाया गया था जिसमें कुल 110 बच्चे उपस्थित हुए थे इनमें से 78 बच्चों को उपकरण के हेतु पात्र पाया गया। इन सभी बच्चों को 21 अक्टूबर को उपकरणों का वितरण किया गया।
कैंप में 12 टंाई साइकिल 24 व्हील चेयर 16 सीपी चेयर, 25 बच्चों का कैलीपर 04 बच्चों को बैसाखी, दो दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट, 16 श्रवण विकलांग बच्चों को कान की मशीन आदि का वितरण जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने किया।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले स्टाइपेंड एवं एस्कॉर्ट के बारे में भी
बताया। साथ ही साथ समाज में इन बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी प्रकाश डाला। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने सभी का आभार
आभार व्यक्त किया। संचालन विशेष अध्यापक सईद रजा ने किया।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जोया राजकुमार जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, एआरपी योगेश कुमार, एआरपी सत्येंद्र कुमार विशेष अध्यापक मनीष अरोड़ा दिवाकर शर्मा कविराज सिंह, पंकज, शशिबाला, मुकेश कुमार, प्रमोद रंजीत, गालिब, शिवानी, शुमायला जावेद आदि उपस्थित रहे।