डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने नौगांवा रोड अमरोहा कताई मिल गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने भूसे के साथ हरा चारा न मिला होने पर नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौशालाओं में पशुओं को दिए जा रहे हरे चारे की उपलब्धता भूसे के साथ हरा चारा व खली चोकर दिया जा रहा है या नहीं भूसा की उपलब्धता पानी के पीने की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में भूसे के साथ हरा चारा व खली चोकर न मिला होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई किये जाने की हिदायद दी। कहा की लापरवाही ना हो भूसे के साथ हरा चारा अवश्य मिला हो साथ ही साथ खली चोकर भी मिला होना चाहिए यह विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं की जानी चाहिए ।
गौ संरक्षण केंद्र का जायजा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बंद पड़ी कताई मिल को गौ संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में की जा रही झाड़ियां और घासांे की कटाई के कार्य का भी निरीक्षण किया गया और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा डॉ. बृजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अनुपयोगी पौधों और घास की कटाई छटाई कर जुताई कराकर नेपियर घास लगाई जाए । ताकि अधिक से अधिक पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था हो सके । इस अवसर पर उपजिला अधिकारी नौगांवा सादात सुधीर कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।