डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
अखण्डता को हम सबको बनाये रखना है
31 अक्टूबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांँधी सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सरदार पटेल न होते तो भारत के अखण्ड राष्ट्र का स्वरूप आज हमारे सामने न होता। देश की आजादी के समय छोटे-छोटे राजा, रजवाड़े, रियासतें, नवाब आदि अलग-अलग थे, जिन्हे एकता के सूत्र में पटेल ने पिरोया और अखण्ड भारत का निर्माण किया।यह अखण्ड भारत सरदार पटेल की देन है, इसकी एकता, अखण्डता को हम सब ने बनाये रखना है।
अखण्ड भारत सरदार पटेल की देन
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर ने कहा सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता का ही फल है कि हम विशाल देश में निवास कर रहे हैं। यह अखण्ड भारत सरदार पटेल की देन है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी नरेन्द्र कुमार तेवतिया (रि. कर्नल) ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग एक हैं और एकता की मिशाल कायम किये हुये हैं। उन्होंने बताया कि बड़े संघर्ष के बाद पटेल ने कश्मीर का भारत में विलय कराया।
डॉ. दीपक अग्रवाल ने रचना पेश की
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष/पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल ने अपनी रचना के माध्यम से पटेल के कृतित्व व व्यक्तित्व पर रोशनी डाली।
अन्त में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी । कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे सूचना अधिकारी सुभाष चन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में जिला स्तरीय अधिकारी, कलेक्टेªट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी और पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।