डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी आज एक स्कूल में मास्टर साहब बन गए। उन्होंने स्कूल में कोई रुतबा नहीं दिखाया। बल्कि अपने स्वभाव के अनुरूप शालीनता से बच्चों को पढ़ाया और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। साथ ही टीचर्स को भी मन लगाकर पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
4 अक्टूबर को जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पपसरा का निरीक्षण किया और सभी कक्षाओं में पहुंचकर उपस्थित/अनुपस्थित बच्चों की जानकारी व उपस्थित/ अनुपस्थित अध्यापकों की जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम पसरा व रजबपुर में बुधवार को आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में गर्भवती एवं स्तनपान करने वाले बच्चों को टीकाकरण, पोषण की जानकारी निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है या नहीं, कितने बच्चों महिलाओ की जांच की गई, कितने कुपोषित बच्चे हैं, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई या नहीं जांच करने पर क्या निकाल कर आया ऐसे कितने बच्चे हैं जो अति कुपोषित हैं जो कुपोषित है उनका वजन लंबाई की जांच की जा है या नहीं आदि सभी संबंधित बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम में प्रतिभाग
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लॉक धनौरा में आयोजित मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकासखंड कार्यालय में ही आंगनबाड़ी के आईसीडीएस के राशन वितरण, गोदाम का भी निरीक्षण किया और उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ग्राम प्रधानों से राशन का वितरण सही किया जा रहा है या नहीं, क्या-क्या मिल रहा है जो सामान मिल रहा है वह पूरा मिल रहा है या नहीं सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर गुणवत्ता के साथ अनुमन्य पूरा राशन वितरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।