डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संविलियन विद्यालय आलमपुर कैच विकासखंड अमरोहा में 26 अक्टूबर 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
शिक्षा चौपाल में शिक्षा के महत्व पर रोशनी
शिक्षा चौपाल में शिक्षा के महत्व,कन्यासुमंगला योजना बालसेवा योजना,संचारी रोग से बचाव नशा मुक्ति के अतिरिक्त विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत स्थापना सुविधाओं में किया जा रहे सुधारात्मक प्रयासों के बारे में अभिभावको को विस्तार से अवगत कराया गया।
मेधावियांे का सम्मान
छात्र/छात्राओं द्वारा दहेजप्रथा व शिक्षा के महत्व से सम्बन्धित लघुनाटिकाएं प्रस्तुत की गई,डीबीटी के अंतर्गत शासन द्वारा बच्चों के लिए अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराई जा रही धनराशि की उपयोगिता एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु किया जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह एआरपी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नियमित रूप से स्कूल आने वाले बच्चों तथा शैक्षिक रूप श्रेष्ठ व क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर एआरपी राजेश पांडे, ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह, विद्यालय स्टाफ प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह, रमेशसिंह, शिखा यादव, शबनम बेगम समस्त शिक्षक संकुल सोनूकुमार कृष्णकुमार संदीपकुमार मुनेशकुमार समस्त एआरपी के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, आंगनबाड़ी,आशा बहन,अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अभिभावकांे गणमान्य व्यक्तियों एवं जनसमुदाय से गांव के गली मोहल्ले के पढ़ने वाले बच्चों को नियमित स्कूल भेजे कर विद्यालय को निपुण बनाने मे सहयोग का आग्रह किया गया।