डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों में अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं तो शिक्षकों संग संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए मोनिका ने बताया कि डीएम की 20 अक्टूबर को प्रेषित निरीक्षण आख्या में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में राजस्व अधिकारियों के औचक निरीक्षण में विद्यालयों से शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इससे पूर्व भी उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में विद्यालयों से शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के नाम पर मात्र अपने लक्ष्यों की पूर्ति की जा रही है। बीएसए ने बताया कि इससे उन्हें उच्चाधिकारियों की अप्रसन्नता का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विद्यालयों में शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना भी स्वभाविक हैं।
बीएसए ने बीईओं व जिला समन्वयकों को निर्देशित किया है कि शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के क्रम में महानिदेशक के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। अगर भविष्य में कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न होती है तथा उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसमें बीईओ की लापरवाही परिलक्षित होती है इसीलिए संबंधित अध्यापक के साथ संबंधित विकास खंड के बीईओ का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी अनुशासानात्मक कार्रवाई की जाएगी।