डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने 2 अक्टूबर गांधी/शास्त्री जयंती के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीचर्स को सम्मानित किया। सम्मानित टीचर्स में सुमन रानी प्रधानाध्यापक शेखपुर झकडी, मीनू सिंह पँवार सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय वाजिदपुर, जोगिंदर सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय तिगरी थे।
जैसा कि विदित है कि मीनू सिंह पँवार के द्वारा जनपद अमरोहा का नाम अनेक बार राज्य स्तर पर रोशन किया गया हैं। ICT से लेकर योगा तक अनेक बार राज्य पुरुस्कार प्राप्त करने के साथ ही अब वह शासन द्वारा संचालित PM E-vidhya चैनल के साथ प्रज्ञप्ति you tube पर भी कार्य करके जनपद के नाम को आगे बढ़ा रही हैं। वहीं जोगिंदर सिंह के द्वारा विगत कुछ वर्षों में अपने विद्यालय का कायाकल्प करके तिगरी को जनपद के उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में पहचान दिलवाई है। 60 बच्चो के नामांकन से लेकर वर्तमान स्तिथि तक अपने विद्यालय को कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप वह आगे लेकर गए है।
इस बार की राज्य अधयापक पुरुस्कार प्राप्त सुमन रानी भी अपने विद्यालय में आत्मरक्षा शिविर का संचालन करके बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने भी अन्य शिक्षकों से भी इसी प्रकार कार्य करके जनपद के अन्य उत्कृष्ट शिक्षकों से भी आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर बीईओ जोया राजकुमार, डीसी सत्यवीर सिंह व डीसी सत्येंद्र सिंह प्रधान लिपिक अरविंद चौहान आदि भी मौजूद रहे।