डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नारी जागरण से ही राष्ट्र व समाज की प्रगति संभवः सुकंज बाला
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में तेजस्वी राष्ट्र पुनर्निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.00 बजे से राष्ट्र सेविका समिति जनपद अमरोहा द्वारा नगर में शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी सेविकाओं का एकत्रीकरण हुआ तथा सभा संपन्न हुई।
वर्धा में राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना
राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत कार्यवाहिका सुकंज बाला ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि विजयदशमी के पावन दिवस पर 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सर संघचालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने की। इसी प्रकार 25 अक्टूबर 1936 को वर्धा में राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना लक्ष्मीबाई केलकर द्वारा की गई।
उन्होंने कहा कि नारी परिवार और राष्ट्र के लिए प्रेरक शक्ति है, जब तक यह शक्ति जागृत नहीं होती, तब तक कोई भी राष्ट्र या समाज प्रगति नहीं कर सकता।
मातृशक्ति सर्वाेपरिऔर वंदनीय
शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि मातृशक्ति सर्वाेपरि है तथा सदैव सम्माननीय और वंदनीय रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने कहा कि तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का निर्माण तथा बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाना एवं स्वाभिमान से जीना सिखाना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है।
शोभा यात्रा के अवसर पर आयोजित सभा में राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने कहा कि व्यायाम, योग तथा नियुद्ध व योग चाप के द्वारा बालिकाओं का शारीरिक, आत्मिक व बौद्धिक विकास करना ही समिति का लक्ष्य है।
दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के पश्चात प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में शिवानी, सह कार्यवाहिका, बिजनौर विभाग ने सेविकाओं को गण व्यवस्था संबंधी निर्देशन किया।
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत
नगर में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर परंपरागत ढंग से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यह शोभा यात्रा कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गाे विशेष कर बड़ा बाज़ार, कोतवाली, गुजरी, बसावन गंज, सर्राफा बाजार, मोहल्ला कोट चौराहा, आर्य समाज, आई एम इंटर कालेज, अंबेडकर पार्क, जे एस हिंदू डिग्री कॉलेज व इंटर कालेज की ओर से निकाली गई।
इस शोभा यात्रा में सभी सेविकाएं पूर्ण गणवेश में दंड के साथ राष्ट्रीय जयघोष करती हुई चल रही थी। इस अवसर पर विभिन्न विद्या मंदिरों के घोष का भी प्रदर्शन मनोहरी रहा। जनपद तथा संभल विभाग की विभिन्न इकाइयों सैदनगली ,हसनपुर ,नगला ,मखदुमपुर की इत्यादि से लगभग 400 स्वयं सेविकाएं पूर्ण गणवेश में सहभागिता की।
इन्होंने किया सहयोग
जिला कार्यवाहिका प्रो. बीना रुस्तगी ने बताया कि इस शोभा यात्रा में डॉ. वंदना रानी गुप्ता, डॉ. संयुक्ता देवी, डॉ. अंशु, रीना माथुर, शिखा माहेश्वरी, रंजना शर्मा, निशी, शशि, सुषमा, सीमा चौहान, बबली, शशि त्यागी उषा चंढोक, शकुंतला देवी, प्राची, दीक्षा, डॉ. बीना शर्मा, रश्मि गुप्ता, आभा सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रही। इस आयोजन में संघ परिवार की ओर से कृष्ण कुमार यादव रोहताश्व कुमार विद्यार्थी, प्रोफेसर अशोक कुमार रुस्तगी, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाठक, निरंजन सिंह, तिलकराज, देवेंद्र गोयल, नरेंद्र गोयल व अंकित , डॉ दीपक अग्रवाल, शिशुपाल सिंह चौहान, शुभम चौधरी आदि सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब, कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज आदि सहित नगर की अन्य संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहिका प्रोफेसर बीना रुस्तगी ने किया।