डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
12 अक्टूबर 2023 को जे एस हिन्दू पी जी कॉलेज के कैलसा मार्ग स्थित विज्ञान परिसर में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के पार्श्वनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग कैलसा मार्ग अमरोहा के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया।
रैली निकाल मनोरोग के प्रति जागरूकता
जिसके अंतर्गत पहले तीर्थंकर नर्सिंग कॉलेज से एक पोस्टर रैली निकाली गई जिसका समापन जे एस हिंदू कॉलेज के कैलसा रोड परिसर में हुआ। इसके उपरांत विज्ञान संकाय में छात्र -छात्राओं द्वारा नाट्य मंचन किया गया जिसका शीर्षक म्तंकपबंजपवद व िउलजीे ंदक ेजपहउं तमसंजमक जव उमदजंस ीमंसजी था जिसके माध्यम से यह दर्शाया गया कि यदि कोई मानसिक रोगी है तो अंधविश्वास में ना पढ़ कर मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श एवं उपचार प्राप्त करना चाहिए। इसके साथ यह भी संदेश दिया गया कि मानसिक रोग छुपाना नहीं चाहिए जिससे उसका उपचार किया जा सके।
मानसिक बीमारी/पागलपन में भिन्नता
इस अवसर पर जे एस हिंदू कॉलेज अमरोहा के मनोविज्ञान विभाग के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. निखिल दास ने मानसिक बीमारी एवं पागलपन मे भिन्नता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह कोई कलंक का विषय नहीं है तथा व्यक्ति को उसे छुपाना नहीं चाहिए और समय पर परामर्श एवं उपचार लेना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक डॉ. सौरभ अग्रवाल ने इंटरनेट एवं मोबाइल की उपयोगिता को स्वीकारते हुए इससे हो रही सामाजिक दूरियों की विस्तृत चर्चा की एवं इसके प्रतिफल में हो रहे मानसिक अवसाद को बखूबी उजागर किया। कार्यक्रम का संचालन तीर्थंकर नर्सिंग कॉलेज कि विभागाध्यक्ष डॉ अंजलि शाह ने किया। इस अवसर पर पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज की डॉक्टर सना उस्मानी डॉक्टर स्मिता चंद्रा कुमारी कीर्ति राणा कमलेश सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा के कैलसा परिसर के डॉ. धर्मेंद्र शर्मा डॉ. अमित शुक्ला डॉक्टर हर्षदीप डॉ. सूरज सिंह सैनी डॉ गार्गी बिश्नोई डॉ. एनपी मौर्य डॉ. सचिन कुमार डॉ. सत्यवीर सिंह डॉ मृदुल भालवर डॉ. चिरंजीव कुमार वार्ष्णेय डॉ. अमित पाल सिंह प्रवेश वर्मा नदीम अख्तर शाहनवाज आदि का सहयोग रहा।