डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीएम राजेश ने नेहरू युवा केंद्र को सौंपे कलश
इस अवसर पर नगर पालिका अमरोहा में पांच नगर पालिकाओं चार नगर पंचायत व सभी 6 विकास खण्डों से संकलित 15 अमृत कलशों को जिलाधिकारी के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र को सौंपा गया । नेहरू युवा केंद्र 27 अक्टूबर 2023 को जनपद के 15 वॉलिंटियर्स के साथ सुसज्जित वाहन में कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी के माध्यम से यह अमृत कलश लखनऊ के लिए भेजा जाएगा जिसे पुनः लखनऊ से दिल्ली के लिए भेजा जाएगा।
देश के शहीदों का नमन
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत सरकार के निर्देश पर मेरी माटी मेरे देश का कार्यक्रम कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनपद में भी बड़े ही उत्साह उमंग और भव्यता के साथ जनपद के सभी विकास खण्डों नगर पालिकाओं नगर पंचायतों में आयोजित किया गया है और सभी विकास खण्डों नगर पालिका नगर पंचायत से एकत्र 15 मिट्टी कलशों को अब राजधानी लखनऊ के लिए नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से भेजा जाएगा। कहा कि देश के वीर सपूतों को किसी न किसी बहाने से याद किया जा सके इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार मना रही है । यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है यह पुनीत समय है जब हम देश के वीर सपूतों और देश के लिए प्राण गवाने वाले वीरों को याद कर सकेंगे। देश के कोने-कोने से एकत्र मिट्टी राजधानी लखनऊ और दिल्ली पहुंचेगी जो बहुत ही हमारे लिए गर्व की बात है यह मिट्टी को नमन करने का समय है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति
इस कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका टाउन हॉल में विभिन्न कलाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन, अतुल जैन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा डॉ. बृजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदयगिरि गोस्वामी पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी राम सिंह सैनी जी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।