डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर बागपत बड़ौत में चौधरी केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें देशभर से उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से अलंकृत किया गया इसी कड़ी में अमरोहा जनपद के धनौरा ब्लाक के संविलियन विद्यालय रामपुर तगा के सहायक अध्यापक डा. यतीन्द्र कटारिया को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से अलंकृत किया गया।
हर साल होता है सम्मान समारोह
प्रतिवर्ष विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चौधरी केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली और उत्तराखंड के उल्लेखनीय योगदान दे रहे सौ शिक्षकों का राधाकृष्णन अवार्ड आचार्य चाणक्य अवार्ड एवं मेजर ध्यानचंद अवार्ड से अलंकरण किया जाता है इसी कड़ी में राज्य अध्यापक पुरस्कार सहित विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत संविलियन जूनियर हाई स्कूल रामपुर तगा के सहायक अध्यापक डा. यतींद्र कटारिया को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से अलंकृत किया गया इस मौके पर उपनिदेशक बेसिक शिक्षा स्थानीय विधायक एवं उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली एवं हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चार सौ पचास अवार्डी टीचर्स में से एक सौ शिक्षको का चयन समिति किया गया।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी कार्यालय बागपत में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चल रही विकास प्रदर्शनी में भी डॉ यतींद कटारिया को आमंत्रित कर जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी द्वारा सम्मानित किया गया।